#nalanda: जिला के प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह एवं धनंजय कुमार ने बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव जी का आभार जताया…. जानिए
जिला के प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह एवं धनंजय कुमार ने बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव जी का आभार जताया….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: आज दिनांक 20 जून को नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय बिहार शरीफ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला के प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह एवं धनंजय कुमार उर्फ पप्पू यादव ने बिहार के भविष्य और नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी का आभार जताया |उन्होंने कहा कि नौकरी रोजगार के जिस सकारात्मक राजनीति की शुरुआत श्री तेजस्वी यादव जी ने की आज उसका लाभ बिहार के लाखों युवा उठा पा रहे हैं|तेजस्वी जी ने 17 महीना के अल्प कार्यकाल में 5 लाख से अधिक नौकरियां दी इसी दौरान 3 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई जो आचार संहिता के लेकर कुछ महीनो से रुकी थी|चुकी अब लोकसभा चुनाव पूर्ण हो चुके हैं|पहले से प्रक्रियाधीन 300000 से अधिक नौकरियों के अलावा नीतीश सरकार अब महागठबंधन सरकार के निर्णय के अनुसार सभी विभागों की शेष रिक्तियों पर यथा शीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू कर नियुक्तियां करावे|यह तेजस्वी जी की लोकप्रियता और नौकरी रोजगार की उनकी सकारात्मक राजनीति का ही दबाव है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी नौकरी रोजगार की बात करने लगे हैं| गौरतलब है कि यही नीतीश कुमार और भाजपा के लोग भी 10 लाख नौकरी की तेजस्वी यादव जी की बात को संभव बता रहे थे|10 लाख नौकरियां पर बजट नहीं होने की बात करते थे|आज जिन विभागों में नौकरी की बात नीतीश कुमार और भाजपा के नेता कर रहे हैं उसका सारा रोड मैप तेजस्वी जी ने ही बनाया था|तेजस्वी जी वैज्ञानिक तरीके से मुख्यमंत्री सहित वरीय पदाधिकारी जो एनडीए के शासनकाल में हमेशा संविदा और आउटसोर्सिंग के पक्षधर हुआ करते थे उनको बताया कि कैसे बिहार में 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा सकती है|इससे पूर्व तक 17 साल सत्ता में रहने के बावजूद यह मानने को तैयार ही नहीं होते थे की बिहार में लाखों पद खाली भी है|स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए श्री तेजस्वी जी ने 1 लाख 60 हजार नौकरियों का मार्ग प्रशस्त कर दिया था|जिन लाखों नौकरियों की बहाली प्रक्रिया बद्ध किया था जिसकी तेजस्वी यादव जी ने घोषणा भी की थी पर सरकार गिरा दिए जाने के कारण इसमें व्यवधान पड़ गया था|लेकिन हम लगातार लड़ाई लड़ बिहार के नौजवानों को यह नौकरियां दिल कर रहेंगे|तेजस्वी जी की 10 लाख नौकरी के और जनता पर उन पर जताए विश्वास का इतना दबाव है भाजपा जदयू की सरकार पर की मजबूरी में इस लक्ष्य के बाकी 5 लाख संख्या को पुरा करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है|अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और भाजपा के लोग नौकरी रोजगार के लिए इतने चिंतित है तो 17 वर्षों के कार्यकाल में 10 लाख की रिक्तियां कैसे हुई? इसका अर्थ क्या आपने कभी युवाओं के बारे में सोचा ही नहीं? माननीय मुख्यमंत्री जी बताएं उन्होंने 17 वर्षों में संविदा और आउटसोर्सिंग के बढ़ावा क्यों दिया? क्या यह सच नहीं है मुख्यमंत्री जी के गलत नीति के कारण आज बिहार में लाखों युवा अपनी उम्र पार कर चुके हैं|गौरतलब है कि तेजस्वी यादव जी का काम केवल 17 महीना में 5 लाख नौकरी देने तक सीमित ही नहीं था| उन्होंने टूरिज्म पॉलिसी आईटी पॉलिसी स्पोर्ट्स पॉलिसी नीतियों का गठन में योगदान दिया तथा उद्योग विभाग द्वारा 50000 करोड़ से अधिक के एम ओ यू साइन करवाने में भी अपना योगदान दिया मार्गदर्शन किया|उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल कोटे की विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य ,पर्यटन उद्योग, सड़क निर्माण इत्यादि में हाल के वर्षों में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी|इससे तेजस्वी यादव जी की दूरदर्शिता और भविष्य के लिए विकासवादी सोच प्रमाणित होती है|तेजस्वी जी की सकारात्मक राजनीति का परिणाम हमेशा ही सकारात्मक मिलेगा|जिन लाखों युवक युवतियों को नौकरी मिली और मिलेगी उन पर हमारी इस सकारात्मक प्रगतिशील और मुद्दे आधारित राजनीति का जीवन भर प्रभाव रहेगा|दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि आदरणीय तेजस्वी जी में बिहार के युवाओं को अपना भविष्य और आशा की किरण दिखता है|