November 6, 2024

संयुक्त सचिव को जाते ही अस्त व्यस्त हुआ आरसेटी

शनिवार को संयुक्त सचिव के साथ ड्रेस में प्रशिक्षु

नूरसराय स्थित आरसेटी रविवार को अस्त व्यस्त नजर आए।रविवार को पेपर वैग निर्माण के लिए प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु बिना ड्रेस के ही नजर आये।जबकि शनिवार को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरसेटी नूरसराय का जायजा लेने पहुंचे थे, तब सभी ट्रेड के प्रशिक्षु ड्रेस में थे।पर संयुक्त सचिव के जाने के बाद नज़ारा ही बदल गया।

संयुक्त सचिव को जाते ही अस्त व्यस्त हुआ आरसेटी

रविवार को ट्रेंनिग चालू होने के बाबजूद भी आरसेटी निदेशक शैलेन्द्र कुमार अनुपस्थित थे।निदेशक के कमरे में ताला लगा हुआ था।ट्रेनिग रूम में पेपर बैग निर्माण का ट्रेंनिग चल रहा था।ड्रेस के बारे में पूछे जाने पर प्रशिक्षुओं ने बताया कि गर्मी के चलते ड्रेस नहीं पहने हुए हैं।फिर ड्रेस क्यों बना?आखिर ये कहीं न कहीं अनुशासनहीनता व मनमानी करने को प्रतीत होता है।इस पर किसी पदाधिकारी को अभी तक ध्यान नहीं गया है।

Other Important News