October 19, 2024

ख़बरे टी वी – CAA, NPR NRC के विरोध में मोहल्ला काशी तकिया में अनिश्चितकालीन धरना, जब तक माननीय चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक सारी महिलाएं ने कसम खाई है भूखे रहकर इस कानून का विरोध करती रहूंगी

आज दिनांक 18 जनवरी 2020 को CAA, NPR NRC के विरोध में मोहल्ला काशी तकिया भैसासुर में हो रहे संविधान बचाओ देश बचाओ पर अनिश्चितकालीन धरना 13 जनवरी 2020 से लगातार आज छठे दिन चल रहा है आज भी भैसासुर काशी तकिया के साथ पूरे बिहार शरीफ की औरतें बच्चे बच्चियां एवं बूढ़े नौजवान लोग इस धरना को तब तक जारी रखेंगे जब तक माननीय चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस कानून को वापस नहीं लिया जाता है,

तब तक सारी महिलाएं ने कसम खाई है भूखे रहकर इस कानून का विरोध करती रहूंगी, जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाए यह काला कानून सी ए ए एनपीआर एनआरसी हमारे संविधान के रचयिता भीमराव अंबेडकर संविधान के खिलाफ है, जो हमारे देश की गंगा – जमुना तहजीब को बांटने का नापाक इरादा रखती है भारत सरकार द्वारा ऐसे कानून बात करवा कर या स्पष्ट नहीं कर पा रही है|

  इसलिए हम लोग अपने देश के संविधान की रक्षा के लिए जब तक सी ए ए एनपीआर के साथ-साथ प्रस्तावित एनआरसी पूर्ण रूप से वापस नहीं होता है इसका पुरजोर हम लोग विरोध करते रहेंगे और यह धरना के माध्यम से आंदोलन चलता रहेगा |

Other Important News