September 16, 2024

ख़बरे टी वी – एन0 आर0 सी0, सी0 ए0 ए0 एवं एन0 पी0 आर0 के खिलाफ शनिवार को भाकपा(माले) और इंसाफ मंच की ओर से नगर के मैरेज हॉल में जन एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया

भाकपा(माले) का जन एकता सम्मेलन सम्पन्न
बबलु पत्रकार – इसलामपुर (नालंदा)  — एन0 आर0 सी0, सी0 ए0 ए0 एवं एन0 पी0 आर0 के खिलाफ शनिवार को भाकपा(माले) और इंसाफ मंच की ओर से नगर के मैरेज हॉल में जन एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय टीम क्रमशः उमेश पासवान,शत्रुघ्न कुमार एवं इमरान जमील ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि आज देश कठिन दौड़ से गुजर रहा है, केंद्र की मोदी-शाह की सरकार ने एन0 आर0 सी0, सी0ए0ए0 और एन0पी0आर0 लाकर देश को सांप्रदायिक दंगों की आग में झोंकने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। संबिधान-देश- नागरिकता की रक्षा के संघर्ष में आज पूरा देश सड़कों पर है। जे0एन0यू0, जामिया, अलीगढ़ विश्विद्यालय के छात्रों पर जुल्म ढाये जा रहे हैं। बिहार में नीतीश सरकार उसी नक्शे कदम पर चल रही है। सम्मेलन को किसान महासभा के जिलाध्यक्ष पाल बिहारी, मो0 सरफराज,मो0 एहरार अहमद, परवेज़ आलम ,शशिभूषण कुमार, प्रमोद यादव, मो0 अज़हर सहित दर्ज़नो लोगों ने संबोधित किया।