ख़बरे टीवी – दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस को मात देने के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा उठाये जा रहे नियमों को इसलामपुर प्रखंड के लोग धज़्ज़ियाँ उड़ाते दिख रहे हैं
मुरलीधर प्रसाद केशरी, इसलामपुर (नालंदा) — दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस को मात देने के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा उठाये जा रहे नियमों को इसलामपुर प्रखंड के लोग धज़्ज़ियाँ उड़ाते दिख रहे हैं। प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्तायों के द्वारा बार- बार मना करने के बाबजूद आबादी का पाँच फीसदी जनता सड़क पर उतरकर सरकार के नियमों की धज़्ज़ियाँ उड़ाते दिख रहे हैं हालांकि सरकार के द्वारा घोषित किराना, सब्ज़ी, मेडिकल, दूध व अखबार की कुछ समय की बिक्री के बाबजूद भी लोग बेबजह सड़कों पर उतरकर सरकार के आदेशों को मुहँ चिढा रहे हैं|
हालाँकि वे सभी जानते हैं कि सरकार ने हम सभी की रक्षा के लिए ही ऐसा कदम उठाया है फिर भी लोग जान बूझकर अपनी जान की बाज़ी लगाने पर तुले हैं जो मानव जाति के हित मे कदापि नही है। पुलिस के बार-बार समझाने-बुझाने के बाद भी लोग नही समझ रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाकर सरकार के साथ चलें और कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को मात देने में सरकार का सहयोग करें।