December 4, 2024

ख़बरे टीवी – राज्य सभा के सांसद कर्पूरी ठाकुर के पत्नी आशा ठाकुर के मृत्यु पर श्रद्धांजलि,  नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार घाट जाकर शोक संवेदना व्यक्त किए एवं भगवान से प्रार्थना किया कि …

राज्य सभा के सांसद कर्पूरी ठाकुर के पत्नी आशा ठाकुर के मृत्यु पर श्रद्धांजलि,  नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार घाट जाकर शोक संवेदना व्यक्त किए एवं भगवान से प्रार्थना किया कि …

जननायक कर्पूरी ठाकुर की बहू और राज्य सभा सांसद, माननीय रामनाथ ठाकुर जी की पत्नी श्री मति आशा ठाकुर जी का दिनांक 23 मार्च 2020 को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया वो करीब 1 महीने से फोर्टिस हॉस्पिटल “वसंत कुंज” नई दिल्ली में भरती थी। वे लगभग 60 वर्ष थी। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार घाट जाकर शोक संवेदना व्यक्त किए एवं भगवान से प्रार्थना किया कि भगवान इस बिपदा की स्थिति में शक्ति दे ताकि धैर्य और संयम से अपने परिवार को ख्याल रख सकें।
शोक व्यक्त करने वालों में जदयू के वरिष्ठ नेता मेहता ज्ञानचंद, युवा नेता विवेक कुमार चंदन,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव शशिकांत कुमार टोनी, अविनाश कुमार, अमित कुमार रिकी, सुजीत कुमार, कुमार मंगलम, सन्नी कुमार, शाहनवाज आलम, डॉ मोनिका सिन्हा, नवीन कुमार, नीतीश कुमार, राजू कुमार, जयंत शर्मा शामिल है।