October 9, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा अनुकूल महिला मंडल के माध्यम से प्रखंड कतरीसराय में आर्य कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर मैं कौशल बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया

नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा अनुकूल महिला मंडल के माध्यम से प्रखंड कतरीसराय में आर्य कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर मैं कौशल बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण के तहत 30 प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण का आज उद्घाटन किया गया इस मौके पर नालंदा यूथ अंबेसडर रितेश कुशवाहा युवा जदयू नेता सन्नी कुमार एवं आज आवासीय विद्यालय के निर्देशक शिव शंकर कुमार ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया|

इस मौके पर सन्नी कुशवाहा ने बताया कि आजकल के दौर में कंप्यूटर जनरल काम में भी आवश्यक हो गई है, आजकल कंप्यूटर के बिना बहुत काम मे बाधा बन सकती है, इसलिए युवाओं को कंप्यूटर की ज्ञान होनी चाहिए| इस मौके पर एंबेसडर रितेश कुशवाहा ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि कंप्यूटर देखने में जितना छोटा है, उतना ही कामगार में अधिक है सभी प्रशिक्षु को भविष्य का कामना करते हुए कहां, यहां से कंप्यूटर सीख कर अपने जीवन में उतारेंगे और सरकार की सोच को पूरा कर पाएंगे |

नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड प्रभारी नूरसराय रवि कुमार ने मंच संचालन किया और कतरीसराय प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया, इस मौके पर भूषण सर प्रशिक्षक, सोनम वर्मा, भारतीय वर्मा, वर्षा कुमारी, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, सोनम कुमारी आदि की उपस्थिति थी|

Other Important News