October 19, 2024

ख़बरे टी वी – चुनावी पाठशाला में बाल संसद को मिली ज़िम्मेवारी, लोकतन्त्र की मज़बूती में विद्यार्थियों की भूमिका अहम

चुनावी पाठशाला में बाल संसद को मिली ज़िम्मेवारी, लोकतन्त्र की मज़बूती में विद्यार्थियों की भूमिका अहम
 स्वीप आइकन आशुतोष कुमार मानव द्वारा ज़िले के कई सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को निर्वाचक साक्षरता क्लब का गठन करते हुए चुनावी पाठशाला लगाई गई.इसी क्रम में लोकतंत्र में युवाओं एवं विद्यार्थियों की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें बाल संसद , मीना मंचके सदस्यों के अलावा विद्यालय के दर्जनों छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चुनाव आयोग के ज़िला स्वीप आइकन आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मतदान केन्द्रों एवं आसपास लोगों को जागरुक करने के लिए इस प्रकार के क्लब का गठन किया जा रहा है. श्री मानव ने बताया कि लोकतन्त्र की मज़बूती के लिए १८ वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को मतदान ज़रूर करना चाहिए. लोकतंत्र में किसी भी देश का मतदाता वहाँ का सबसे बड़ा आधार होता है जिसका हमेशा जागे रहना आवश्यक है. अपने अपने अभिभावकोंको मतदान के लिए प्रेरित करना बाल संसद सदस्यों का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है जिसका निर्वहन करना चाहिए. वक्ताओं ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्र के भावी मतदाता हैं लेकिन आपके घरों में कई ऐसे वोटर हैं जो मतदान के दिन सोए रह जाते हैं. उनमे वोट के प्रति जागरुकता लाने में आप सबकी बड़ी भूमिका होनी चाहिए. उन्होंने प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान नहीं करने से होने वाले नुक़सान की भी जानकारी दी. आशुतोष ने कहा कि लोकतन्त्र में मतदान का अधिकार संविधान में दिया गया सबसे बड़ा अधिकार है जिसका प्रयोग करके हम देश की सूरत बदल सकते हैं. इसी क्रम में पाठशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों को नशा न करने , पर्यावरण की सुरक्षा करने एवं देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने सम्बंधी सामूहिक संकल्प दिलाया गया.

Other Important News