December 9, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा की ओर से पूरे जिले वासियों के युवाओं को आमंत्रित की गई है, जो कि आज एवं कल ” जिला युवा सम्मेलन सह युवा कृति ” का आयोजन बिहार शरीफ के टाउन हॉल में होने जा रहा है

नेहरू युवा केंद्र नालंदा की ओर से पूरे जिले वासियों के युवाओं को आमंत्रित की गई है, जो कि आज एवं कल ” जिला युवा सम्मेलन सह युवा कृति ” का आयोजन बिहार शरीफ के टाउन हॉल में होने जा रहा है

सादर आमंत्रण – नेहरू युवा केंद्र नालंदा. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में युवा क्लब एवं महिला मंडल के सहयोग से कल दिनांक 4 मार्च 2020 को पूर्वाहन 11.50 में जिला युवा सम्मेलन सह युवा कृति का आयोजन कर्पूरी भवन टाउन हॉल बिहार शरीफ के प्रांगण में आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के तहत जल संचय जल जीवन हरियाली एवं खेलो इंडिया के प्रोत्साहन में खेलकूद सामग्री का वितरण किया जाएगा , साथ ही दिनांक 5 मार्च 2020 को 11:30 बजे पूर्वाहन में जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा. आप सभी से सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक युवा गन भाग ले |

Other Important News