BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

खबरें टी वी – राजगीर में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा सिटी मैनेजर पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर रैली निकालकर पुतला दहन किया गया

2 दिसम्बर को राजगीर में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा सिटी मैनेजर राजमणी गुप्ता पर कानूनी कार्रवाई करने एवं नगर पंचायत से गायव हुये पैतालीस फाइल को उच्च स्तरीय जांच करने आदि मांगो को लेकर रैली निकालकर बस स्टैंड राजगीर के समीप पुतला दहन किया गया।

 

 

प्रदर्शन का नेतृत्व मंच के जिला समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान, संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल, अध्यक्ष रमेश कुमार पान,गोपाल भदानी, कर रहे थे।