November 6, 2024

ख़बरे टीवी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मोमबत्ती कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया

आज दिनांक 30.1. 2020 को नेहरू युवा केंद्र नालंदा ,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में बिहारशरीफ स्थित गांधी मैदान प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मोमबत्ती कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया ।

इस अवसर पर सोनू कुमार ,जिला सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्य नेहरू युवा केंद्र. पिंकी गिरी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र नालंदा ,राजेश कुमार, सचिव ग्रामीण विकास युवा क्लब घुमासन, बिहारशरीफ प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रभारी बलबीर कुमार श्री अनुज कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ,

आज नेहरू युवा केंद्र जिले के हर एक प्रखंड में युवा क्लब के माध्यम से राष्ट्रपिता गांधी जी के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मना रहे हैं , इस अवसर पर जिला सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्य सोनू कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं को कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है, उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी अहिंसा परमो धर्म समझते थे जिन्होंने अपनी अहिंसा के बदौलत बिना हथियार उठाए हुए इस देश से अंग्रेजों को भागने के लिए मजबूर कर दिया था आज समूचे विश्व को हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अहिंसा परमो धर्म आदर्श को अपनाने के बाद ही पूरी विश्व में शांति स्थापित हो सकती है , जिला युवा समन्वयक पिंकी गिरि ने कहा कि आज हमारे देश में युवाओं को गांधी जी के आदर्शों पर चलकर विश्व शांति कायम कर सकते हैं, इसके साथ ही युवाओं के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया,

इस अवसर पर केंद्र के लेखापाल शिव नारायण दास ने आए अतिथियों को स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया गया,आज के कार्यक्रम में गिरियक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, सत्यम सोनू अस्थमा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री रंजन पटेल, बिहार शरीफ के स्वयं सेवक प्रभारी बलवीर कुमार , अनुज कुमार के अलावे सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, पिंकी गिरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नालंदा

Other Important News