November 5, 2024

ख़बरे टीवी – नेहरू युवा केन्द्र नालन्दा के तत्वावधान में खेल कूद प्रतियगिता के समापन समारोह में विद्यालय गैवी रहुई के प्रांगण में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सिल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया

.

नेहरू युवा केन्द्र, नालन्दा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आज दिनांक 22.01.2020को आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियगिता के समापन समारोह में विद्यालय गैवी रहुई के प्रांगण में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सिल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गैवी स्कूल के प्राचार्य नागेश्वर रजक, राजगीर के wade पार्षद विरजू राजवंशी, धर्मेन्द्र कुमार सचिव स्वामी विवेकानंद युवा क्लब वेना ,विकाश कुमार, अमन्न कुमार राजेश कुमार यशवंत कुमार आदि ने संयुक्त रूप से पुरस्कार मेडल से सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता के फुटबॉल में आजाद युवा kluob राजगीर एकता युवा klub खीदर्चक से जीत दर्ज किया।

बोलीबोल में आजाद युवा klub को हराकर एकता युवा klub khidarchk ने जीत दर्ज किया। वहीं 1600 मीटर में चिंटू कुमार,800मीटर में शंकर कुमार, प्रथम स्थान लाए ।

वहीं कुश्ती में अमन कुमार ने बनटी कुमार को हराकर जीत हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर में शिखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की।ऊंची कूद में अमीश कुमार एवं लंबी कूद में बिक्की कुमार ने प्रथम स्थान लाए। केन्द्र के लेखापाल शिवनारायण दास ने आए अतिथियों को स्वागत करते हुए धनवाद दिए।

Other Important News