November 22, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तत्वाधान में सद्भावना मंच हरनौत के सहयोग से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नेहरू युवा केंद्र नालंदा बिहार शरीफ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तत्वाधान में सभागार प्रखंड परिसर प्रांगण में सद्भावना मंच हरनौत के सहयोग से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिथियों के संयुक्त कर कमलो़. द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में माननीय श्रीमती मीर सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्षा नालंदा ,माननीय आशुतोष कुमार मानव ,राष्ट्रीय अध्यक्ष का छोड़ो आंदोलन ,प्रोफेसर खुद कुमार आरपीएस कॉलेज ,श्री रवि कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत, श्री कौशल कुमार , पैक्स अध्यक्ष के रूप ,नागेंद्र कुमार निदेशक डीएवी स्कूल हरनौत हरिनारायण सिंह पूर्व मुखिया प्रखंड पंचायत पदाधिकारी हरनौत श्रीमती शशि लता परखंड शिक्षा पदाधिकारी हरनौत किरण कुमारी सचिव जीविका नालंदा चुनचुन देवी जीविका संचालिका ,दीपक कुमार ,अध्यक्ष सद्भावना हरनौत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया है|

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नालंदा श्रीमती मीर सिन्हा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए बहुमुखी केंद्र बन गया है नेहरू युवा केंद्र एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से युवाओं की सतत विकास का कार्य किया जा रहा है । इस केंद्र के द्वारा खेलकूद के माध्यम से युवाओं को खेलकूद के माध्यम से युवाओं को प्रखंड से लेकर जिला द्वारा खेलकूद के माध्यम से युवाओं को जिला स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेलकूद के माध्यम से एक ग्रामीण खिलाड़ियों का पहचान उजागर करने का मौका मिलता है।

साथ ही नेहरू युवा केंद्र द्वारा महिलाओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण के तहत 7 प्रखंडों में बुनियादी कौशल विकास के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निशुल्क प्रशिक्षण चलाए जा रहा है ।नेहरू युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए,

योगा कार्यक्रम को बढ़ावा प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय के निर्माण हेतु प्रेरणा सहयोग ,सांसद आदर्श ग्राम योजना की भागीदारी, सुशासन को बढ़ावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,उजाला योजना सामाजिक मुद्दे कन्या भ्रूण हत्या दहेज नशा उन्मूलन समाज के स्थापना, पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण का बढ़ावा ,जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण का बढ़ावा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया वही प्रोफ़ेसर सूरज कुमार आरपीएस कॉलेज हरनौत ने पर्यावरण संरक्षण योगा एवं स्वच्छता अभियान जल जीवन हरियाणवी के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया, कार्यक्रम के अंत में केंद्र के लेखापाल श्री शिव नारायण दास ने आए अतिथियों को स्वागत करते हुए धन्यवाद दिए ।नरेंद्र राय ,जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र नालंदा।