November 7, 2024

ख़बरे टीवी – मानव श्रृंखला में नेहरू युवा केंद्र नालंदा बिहार में भाग लिया मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य था कि जल जीवन और हरियाली तभी आएगी घर में खुशहाली

आज दिनांक 19 /01/ 2020 को मानव श्रृंखला में नेहरू युवा केंद्र नालंदा बिहार में भाग लिया मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य था कि जल जीवन और हरियाली तभी आएगी घर में खुशहाली, पानी का लेयर भाग रहा है ,

और वातावरण बहुत खराब हो चुका है, इसके लिए बिहार सरकार ने मानव श्रृंखला का आयोजन किया था, जिसमें नशा मुक्ति, दहेज प्रथा एवं जल जीवन और हरियाली मानव श्रृंखला में भाग लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रखंड के सभी सदस्य ने भाग लिया और यह संदेश पहुंचाया कि हम सब बढ़-चढ़कर वातावरण को बचाएं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं।

मानव श्रृंखला के बाद नेहरू युवा केंद्र के चल रहे युवा दिवस सप्ताहिक कार्यक्रम का आज जागरूकता दिवस सह समापन समारोह का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कार्यालय लक्ष्मी कंपलेक्स सोह सराय में किया गया, इस मौके पर नालंदा यूथ अंबेसडर रितेश कुमार एवं युवा जदयू नेता सन्नी कुशवाहा ,

जिला युवा समन्वयक पिंकी गिरी लेखापाल शिव नारायण दास संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर विभिन्न प्रखंड से स्वयंसेवक रजनीकांत कुमार, निवास कुमार ,विनय कुमार, राकेश पटेल,मनीष कुमार एवं आदि लोग उपस्थित हुए।

Other Important News