November 22, 2024

ख़बरे टी वी – जिला पदाधिकारी ने दीप नगर स्थित न्यू गंगा राइस मिल का किया निरीक्षण, निरीक्षण के क्रम में उन्होंने धान एवं तैयार चावल की गुणवत्ता को देखा

जिला पदाधिकारी ने दीप नगर स्थित न्यू गंगा राइस मिल का किया निरीक्षण, निरीक्षण के क्रम में उन्होंने धान एवं तैयार चावल की गुणवत्ता को देखा

पैक्स द्वारा अधिप्राप्ति किए गए धान से चावल (सीएमआर) तैयार करने के लिए जिला में 85 राइस मिलों को विभिन्न पैक्स के साथ संबद्ध किया गया है। इन राइस मिलों के माध्यम से एसएफसी के विभिन्न गोदामों में सोमवार तक 48330 क्विंटल चावल (सीएमआर) जमा किया गया है।
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज दीप नगर स्थित न्यू गंगा राइस मिल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने धान एवं तैयार चावल की गुणवत्ता को देखा। चावल के बैग का वजन करा कर भी उन्होंने अवलोकन किया। मिल द्वारा संधारित सभी पंजी का भी जिला पदाधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण किया।


जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर स्पष्ट रूप से कहा कि सभी पैक्स राइस मिल के माध्यम से निर्धारित मानक के अनुसार ही एसएफसी को सीएमआर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्स के माध्यम से सीएमआर की आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।