September 20, 2024

ख़बरे टीवी – एजुकेशन टावर कोचिंग संस्थान में 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को दिशा देने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मोटिवेशन क्लास में भाग लिया

स्थानीय देखुली घाट स्थित एजुकेशन टावर कोचिंग संस्थान में 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को दिशा देने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मोटिवेशन क्लास में भाग लिया जहां जाने-माने शिक्षाविदों के द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य को सही दिशा प्रदान की गई जहां से बच्चे अपने आगे की शिक्षा में सार्थक साबित होगा इस मौके पर एजुकेशन टावर के संचालक पंकज सर ने बताया कि परीक्षा के बाद छात्र व अभिभावक अधिक अपेक्षा करने लगते हैं,

जो सही नहीं है छात्रों में कम नंबर आने से या उत्तीर्ण नहीं होने से हतोत्साहित ना हो और किसी गलत दिशा में न भटके जिसके लिए मोटिवेशन क्लास के माध्यम से बच्चों को सही दिशा दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जितना हो सके अच्छे से अपनी तैयारी पर ध्यान दें और अपने लक्ष्य को साघ कर पढ़ाई करें इस अवसर पर आए हुए शिक्षाविद अंग्रेजी के राकेश सिन्हा सर रिजनिंग के अमरेंद्र सर सामान्य विज्ञान के विद्यासागर सर सामान अध्ययन के सूर्य प्रकाश सर व अभिषेक सर एवं हिंदी के निपु सर ने छात्रों को सही दिशा देने में अपनी अहम भूमिका निभाई|

Other Important News