October 19, 2024

ख़बरे टीवी – कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डॉउन के दौरान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगर डीह प्राथमिक विद्यालय में कई दिनों से करीब 2 दर्जन से अधिक की संख्या में बंजारन फंसे हुए हैं

मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय ( नालंदा) — कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डॉउन के दौरान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगर डीह प्राथमिक विद्यालय में कई दिनों से करीब 2 दर्जन से अधिक की संख्या में बंजारन फंसे हुए हैं ,छोटे-छोटे बच्चों को भूख से तड़पते देख एकंगरडीह पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी मदन प्रसाद, समाजसेवी विनोद यादव, मोहम्मद निसार ,राकेश कुमार रौशन, छोटे प्रसाद ,शमशाद समेत दर्जनों समाजसेवियों के द्वारा मानवता का हाथ बढ़ाया, और करीब एक महीने का चावल आलू समेत अन्य खाद्य पदार्थ सामग्री उपलब्ध कराया गया, इस संबंध में बंजारन संतोला राठौर, अमर राठौर, पिंटू राठौर ,सुरेश राठौर, पूजा राठौर, चिंटू राठौर, धीरज राठौर, लिखनी ,स्वीटी राठौर ने बताया कि हमलोग अपने अपने छोटे-छोटे बाल बच्चों के साथ प्राथमिक विद्यालय एकंगरडीह के प्रांगण में कई दिनों से ठहरे हुए हैं, हमलोग भीख मांग कर अपने परिजनों व बाल बच्चों का भरण पोषण करता हूं ,लेकिन कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लॉग डॉउन कर दिया गया है, जिससे हम लोग भीख मांगने के लिए किसी दूसरे गांव में नहीं निकल रहा हूं, जिसके कारण भोजन नहीं बन पाया है, हमलोग समस्त परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं, कई दिनों से भोजन नहीं बनने के कारण छोटे-छोटे दर्जनों बच्चे भूख से तड़प रहे हैं,इस संकट की घड़ी में हम लोग समस्त परिवार एकंगर डीह में फंसे हुए हैं , हम लोगों के भुखमरी की हालत को देखते हुए संकट की घड़ी में एकंगर डीह पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी मदन प्रसाद, राजद के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी विनोद यादव, राकेश कुमार रोशन, मोहम्मद निसार, छोटे प्रसाद,मो शमशाद समेत कई समाजसेवियों ने मानवता का हाथ बढ़ाया और एक माह का चावल ,आलू समेत अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया ,इसके लिए हम तमाम बंजारन इन लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। फोटो –एकंगरडीह स्कूल में फंसे बंजारन को चावल ,आलू समेत अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते मुखिया सह समाजसेवी मदन प्रसाद,राजद के वरिष्ठ नेता विनोद यादव।

Other Important News