December 9, 2024

ख़बरे टीवी – आखिर बिहार में किस कांग्रेसी नेता को अपने ही घर में अपनी पत्नी ने बनाया बंधक,  हाथ पैर बांध दिए, नेताजी अपनी पत्नी से कर रहे हैं  बार-बार गुहार

आखिर बिहार में किस कांग्रेसी नेता को अपने ही घर में अपनी पत्नी ने बनाया बंधक,  हाथ पैर बांध दिए, नेताजी अपनी पत्नी से कर रहे हैं  बार-बार गुहार

 नेता जी बार-बार कह रहे हैं, कि मैं घर का झाड़ू पोछा और बर्तन भी साफ कर दूंगा मुझे छोड़ दो मुझे खोल दो इस बंधन से मुक्त करो,  नेताजी कहते हैं कि मैं लॉक डाउन में नहीं मैं लॉकअप में हूं|

वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेसी नेता अपनी पत्नी से चाय की मांग करता है, जिसके बदले उसकी पत्नी कहती है कि घर का पोछा झाड़ू और बर्तन जब तक साफ नहीं करेंगे उन्हें चाय नहीं मिलेगा सिर्फ दिन भर वीडियो चैटिंग और वीडियो देखते रहते हैं, जिस पर कांग्रेसी नेता कहता है, कि मैं सब कुछ कर लूंगा साथ में वीडियो चैटिंग भी नहीं करूंगा| 

पूर्णिया के पूर्व विधायक और वरिष्टय कांग्रेसी नेता अमरनाथ तिवारी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । लॉक डाउन में घरों में बंद रहने के बाद लोग अपनी अलग – अलग तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं । मगर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो बहुत से सवालों को खड़ा करता है ।

 दरअसल पुर्णिया के धमदाहा से पूर्व कंग्रेसी विधायक अमरनाथ तिवारी ने खुद से एक वीडियो वायरल किया है  और साथ ही किसी कांग्रेस के नेता द्वारा फेसबुक पर भी डाला गया है, जिसमें उसकी पत्नी ने उन्हें घर मे ही बांध रखा है । पत्नी उनसे कह रही हैं कि दिन भर मोबाइल में रहते हैं, वीडियो में व्यस्त रहते हैं । वो गुहार लगा रहे हैं कि नहीं मैं अब नहीं छूउंगा मोबाईल । और फिर मोदी जी को कोसते हुए कहते हैं कि आप नहीं समझेंगे , आपकी पत्नी नहीं है, ये बात बार बार दोहराते हैं । लॉक डाउन को लॉक अप कहकर कोसते नज़र आते हैं । हालांकि ये वीडियो वाकई उनकर प्रताड़ना का है या फिर मज़े के लिए बनाया गया है ये जांच का विषय है । बताते चले कि पूर्व विधायक  अमरनाथ तिवारी  की कुछ समय पूर्व ही दिल्ली में बडी सर्जरी हुई थी।

Other Important News