October 18, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2020 का आयोजन 28 जनवरी (मंगलवार) को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 28 जनवरी को जिला में 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2020 का आयोजन 28 जनवरी (मंगलवार) को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें प्रथम पाली में 4623 तथा द्वितीय पाली में 975, कुल 5598 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 73 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही पांच गश्ती दल दंडाधिकारी एवं दो उड़नदस्ता दल भी लगातार भ्रमणशील रहकर स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायेंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर एवं सीसीटीवी लगाया जा रहा है । प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर संपूर्ण परीक्षा के संचालन की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ द्वारा निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।
परीक्षा के संचालन को लेकर आज सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक की ब्रीफिंग हरदेव भवन सभागार में की गई।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रातः 7:00 बजे अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। महिला परीक्षार्थियों के लिए फ्रिस्किंग की अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
प्रत्येक 20 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की सघन जांच कर इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके द्वारा परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है।
परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं नीली /काली बॉल पॉइंट पेन के अलावा किसी भी अन्य सामग्री के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के दिन जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112- 235288 पर कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही सुरक्षित दंडाधिकारी भी जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे।
आज की ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, कोषागार पदाधिकारी सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।

Other Important News