ख़बरे टीवी – स्नातक अधिकार मंच पटना नालंदा एवं नवादा के मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा विभिन्न संगठनों को मास्क उपलब्ध कराया गया|
स्नातक अधिकार मंच पटना नालंदा एवं नवादा के कार्यालय रामचंद्रपुर बिहार शरीफ में मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा विभिन्न संगठनों को मास्क उपलब्ध कराया गया|
नालंदा जिला दिव्यांग संगठन से ईश्वर दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश्वर कुमार रविदास जी नालंदा जिला दिव्यांग समिति के अध्यक्ष विद्या नारायण यादव को स्नातक अधिकार मंच की ओर से मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर दिया गया, दोनों संगठनों के अध्यक्षों ने कहा कि यह पहला मौका है, जब किसी के द्वारा इस तरह से आदर पूर्वक बुलवाकर हम लोगों को इस जिले के दिव्यांगों के लिए इस कोरोना महामारी की आपदा से बचने के लिए मास्क सेनीटाइजर एवं साबुन दिया गया है|
इन लोगों ने कहा कि दिव्यांग संगठन इस पुनीत कार्य के लिए मंच के संयोजक दिलीप कुमार को सभी दिव्यांगों की ओर से मुबारक एवं आशीर्वाद प्रदान करती है, दिब्यांग संगठन के अध्यक्षों ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में जब हमें कोई पूछ नहीं रहा है, तो इनके द्वारा ससम्मान हमें बुलाकर मास्क सेनीटाइजर एवं साबुन दिव्यांगों के बीच वितरित करने के लिए देना बहुत ही पुनीत का कार्य है |
मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि स्नातक अधिकार मंच लॉक डाउन शुरू होने के दूसरे दिन से ही सिर्फ नालंदा में ही नहीं बल्कि पटना एवं नवादा जिले के सभी प्रखंडों में जाकर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच मास्क एवं साबुन सेनीटाइजर वितरण का काम कर रही है, साथ ही जहां भी स्नातक अधिकार मंच के कार्यकर्ता एवं संयोजक की टीम जाती है, वहां कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार के दिए निर्देशों का पालन करने का सुझाव देती है, जिसमें लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल जनता को रखने के लिए मंच के द्वारा प्रेरित किया जाता है, दूसरी तरफ मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने आज हरनौत जाकर वहां भी गरीब एवं असहाय लोगों के बीच मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया साथ ही सुबह में बिहारशरीफ में लॉक डाउन के समय ड्यूटी पर लगाए गए प्रशासन के आरक्षी एवं पदाधिकारी के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारियों को भी इनके द्वारा मास्क सैनिटाइजर एवं डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया गया एवं कहा गया कि जिस तरह से यह 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहकर हम आम आवाम के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर खड़े रहते हैं|
सही मायने में यही कोरोना वॉरियर्स हैं मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने आम आवाम से यह अनुरोध करते हुए कहा की इस कोरोना संक्रमण से बचाव का एक ही रास्ता है कि हम लोग अपने अपने घरों से बाहर ना निकले घर में भी रहकर अपने परिवार के बीच भी कॉमन डिस्टेंसिंग का पालन करें यदि बहुत ही जरूरी आवश्यकता पड़ी तभी हम लोग घर से बाहर निकले लेकिन उस समय भी हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखना चाहिए, कहीं पर भी किसी के साथ ना तो खुद खड़े रहे भीड़ में और नहीं लोगों को भीड़ लगाने दे यह हम सभी जनता का फर्ज बनता है, कि किस तरह से इस संक्रमण से हम लोग लड़े ।