December 4, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार सरकार के द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत जलापूर्ति केंद्रों पर पंप चालकों ने निजीकरण का विरोध कर अनिश्चितकालीन काला बिल्ला लगा कर विरोध 

बिहार सरकार के द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत जलापूर्ति केंद्रों पर पंप चालकों ने निजीकरण का विरोध कर अनिश्चितकालीन काला बिल्ला लगा कर विरोध 

रंजीत कुमार, ख़बरे टीवी (बिहार शरीफ) – बिहार सरकार के द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत जलापूर्ति केंद्रों को 5 साल ठेकेदारों को सौपे जाने के विरोध मे बिहार राज्य सहित नालंदा जिला के सभी दैनिक वेतन भोगी पंप चालकों ने निजीकरण का विरोध कर काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया,

कर्मियों ने कहा कि सरकार के द्वारा निजीकरण करने से हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, सरकार हर एक विभागों को निजी करण करने के लिए उतारू है, जब तक सरकार जलापूर्ति केंद्रों को निजी करण वापस नहीं लेती तब तक अनिश्चितकालीन काला बिल्ला लगाकर हम सभी जलापूर्ति केंद्रों पर पंप चालक कार्य करते रहंगे ।