ख़बरे टी वी – पैक्स निर्वाचन-2019 को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग
पैक्स निर्वाचन-2019 को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग किया गया,
जिसमें नालन्दा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को अस्वस्थ करते हुए बोले कि जिले में सभी बूथों पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराए जाएंगे ।
चुकी यह लोकल चुनाव होता है इसी वजह से किसी बूथ को हम लोग सरलता से नहीं लेंगे वही एसपी निलेश कुमार ने कहा कि हमारे तरफ से सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे साथ ही सभी जगह गश्ती तेज रहेगी चुनाव से पूर्व भी किसी तरह के विवादों को निपटाने में जिला पुलिस सक्षम है।
जिले में पांच चरण में चुनाव होना है जिसमें कुल पदों की संख्या 233 है पहला चरण बिहारशरीफ , रहुई ,अस्थामा और सरमेरा है , जबकि दूसरे चरण में नूरसराय बिंद और हरनौत है , वहीं तीसरे चरण राजगीर, सिलाव , वेन , कतरीसराय और गिरियक है, चौथे चरण में थरथरी, परवलपुर, नगरनौसा और इस्लामपुर है, वही आखरी पांचवें चरण में हिलसा, एकंगरसराय, कराईपशुराय और चंडी है।
जिले में जिला अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या कुल 315292 है, कई जगह पर कुछ पदों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध चयनित हुए हैं जैसे
बिहार शरीफ- 5 पैक्स (डुमरावॉ, महम्मदपुर, नकटपूरा, मुरौरा, सरवहदी तुंगी)
अस्थामा में- 4 पैक्स ( नोआवॉ, उगावाँ, ओंदॉ, जानॉ )
नूरसराय- में 2 पैक्स डोईया और नूरसराय पैक्स (मुजफ्फरपुर पैक्स केबल अध्यक्ष पद निर्विरोध )
बिंद – में 3 पैक्स( उत्तरथू, कथराही , जहाना पैक्स निर्विरोध)