October 19, 2024

ख़बरे टीवी – ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी और कॉमन सर्विस सेंटर ग्रीनलाइफ जन सेवा केंद्र भैसासुर ने घर जाकर उनके बैंक के खातों के बैलेंस जांच की और साथ ही साथ बैंक के खातों से कि निकासी.

ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी और कॉमन सर्विस सेंटर ग्रीनलाइफ जन सेवा केंद्र भैसासुर ने घर जाकर उनके बैंक के खातों के बैलेंस जांच की और साथ ही साथ बैंक के खातों से कि निकासी.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए चल रहे लॉक डॉन में बिहार के विकास पुरुष, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी राशन कार्ड धारियों को एक हजार रुपया और वृद्धा पेंशन वालों को एकमुश्त तीन माह का वृद्धा पेंशन और स्कूल के बच्चों को स्कॉलरशिप दिए जाने के कारण लोगों को राहत तो मिली है, परंतु उसे निकालने के लिए बैंकों में दिनभर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन होता है, इसी परेशानी को देखते हुए ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी और कॉमन सर्विस सेंटर ग्रीनलाइफ जन सेवा केंद्र भैसासुर ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 24 व 25 में रमजान के महीना में रोजा रखकर लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने में असमर्थ थे, इसलिए ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सचिव, सह बिहार शरीफ नगर जिला जनता दल यू के सेक्टर अध्यक्ष, इंजीनियर अली अहमद के नेतृत्व में बैंक आपके द्वार अभियान चलाकर सभी जरूरतमंदों के घर – घर जाकर उनके बैंक के खातों के बैलेंस की जांच और साथ ही साथ बैंक के खातों से निकासी कर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो सहयोग राशि भेजा गया था, उन्हें लाभुकों तक पहुंचाने में सहयोग किया गया|

जिससे लोगों में बहुत ही खुशी देखी गई, भैसासुर काशी तकिया के लोगों ने कहा कि इस लॉक डॉन में सब कुछ बंद हो चुका है, सारा कारोबार बंद है, भुखमरी की स्थिति थी, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री कुमार ने सभी राशन कार्ड धारियों को एक हजार रुपया और वृद्धा पेंशन तीन माह का अग्रिम दिया और स्कूल के बच्चों को स्कॉलरशिप दिया जिससे हम लोगों को बहुत ही राहत मिला है, परंतु बैंक में इतनी लंबी भीड़ होने के कारण हम लोग रमजान में बैंकों के लंबी कतारों में खड़े रहने में असमर्थ थे, पर ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा चलाए जा रहे, अभियान बैंक आपके द्वार से हम लोगों को बहुत ही सुविधा हुई है|

इससे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा खाता में जो पैसा भेजा गया था, बहुत ही आसानी के साथ हमें हमारे घर पर ही प्राप्त हो जा रहा है, जिससे हम लोग अपनी जरूरत को पूरा कर सकेंगे, इसके लिए हमलोग माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी का शुक्रिया अदा,  क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री श्री कुमार दोबारा दिए गए राहतों से हम लोग वंचित थे, खाता में पैसा होने के बावजूद हम लोग के साथ समस्या उठा रहा था. परंतु आज मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिया गया राहत बहुत ही आसानी के साथ हम लोगों तक पहुंचा है, जिससे हम लोगों का रमजान भी बहुत अच्छे से गुजरेगा|

इस मौके पर ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के सचिव- इंजीनियर अली अहमद ने कहा के बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री जी ने इस लॉक डॉन में सभी वर्गों का ख्याल रखा है, उसी तर्ज पर केंद्र सरकार को भी काम करना चाहिए, बाहर में फसे बिहार के मजदूरों को, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरीके डायरेक्ट अकाउंट में ₹1000 देने का काम किए हैं, उसी तरीके से केंद्र की सरकार भी मजदूरों को लाने में जो खर्च कर रही है, उस पैसे से सभी मजदूरों के अकाउंट में अगर दो – दो  हजार रुपया डाल दें, तो उससे मजदूरों की परेशानी दूर हो जाएगी और वह अपने घर आने के लिए परेशान नहीं होंगे, और साथ ही साथ लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में विशेष जानकारी दी और लोगों को इससे बचाव के तरीके बताएं.  कोविड 19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है और हर हाल में आप लोग कहीं भी निकले तो मुंह ढककर निकले और लॉक डॉन का पूरा पालन करें बाहर कहीं से घर पर आए तो सबसे पहले हाथ को अच्छे से धोएं।

Other Important News