December 6, 2024

ख़बरे टीवी – सड़क हादसे में मारे गए शिक्षक के परिवार की सहायता के लिए गिरियक शिक्षक संघ ने आपस मे चंदा एकत्रित कर पीड़ित परिवार के घर जाकर रुपए सौंपा

सड़क हादसे में मारे गए शिक्षक के परिवार की सहायता के लिए गिरियक शिक्षक संघ ने आपस मे चंदा एकत्रित कर पीड़ित परिवार के घर जाकर रुपए सौंपा.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – दस दिन पूर्व सड़क हादसे में मारे गए शिक्षक के परिवार की सहायता के लिए गिरियक शिक्षक संघ ने आपस मे चंदा एकत्रित कर गुरुवार को पीड़ित परिवार के घर जाकर लगभग दो लाख रुपए सौंपा,  एवं पीड़ित परिवार से मिलकर मृत आत्मा के लिए शांति एवं परिवार को संबल प्रदान किया|


बता दे कि दस दिन पूर्व ही राजगीर के शमशेरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार विंडीडीह गांव निवासी शिक्षक राकेश कुमार शर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। मृतक रैतर प्राथमिक स्कूल में कार्यरत थे, एव शिचकों का हड़ताल खत्म होने के बाद बीआरसी गिरियक में योगदान कर घर लौट रहे थे ।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ गिरियक का एक – एक शिक्षक खड़ा है । उन्होंने बताया कि स्वर्गीय राकेश शर्मा के पुत्री की शादी तय हो गई थी, और इस बीच दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गयी , उनके पुत्री की शादी भी बीच अधर में लटक गई। जिसे देखते हुए गिरियक प्रखड़ के तमाम शिक्षकों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर पीड़ित परिवार को सहयोग किया ।

उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों ने मिलकर लगभग दो लाख की राशि इकट्ठा किये एव परिवार को जाकर दिए, ताकि इस घड़ी में कोई व्यवधान ना उत्पन्न हो सके । उन्होंने बताया कि गिरियक प्रखंड के BDO धर्मवीर कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार ने भी हरसंभव मदद की ।

इस अवसर पर सचिव- राजीव रंजन शास्त्री, शिशिर कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, सनोज कुमार, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, चंद्र भूषण सिंह, मनोज सिंह, अविनाश साहिब, इंदु भूषण कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।