November 6, 2024

ख़बरे टी वी – मानव श्रृंखला निर्माण के लिए जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

मानव श्रृंखला निर्माण के लिए जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण 19 जनवरी को किया जा रहा है।
मानव श्रृंखला के निर्माण में अधिक से अधिक लोगों की जनभागीदारी के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सोगरा हाई स्कूल मैदान से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस रैली को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित रैली के सहभागी विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Other Important News