October 19, 2024

ख़बरे टीवी – जिला पदाधिकारी ने गिरियक में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य एवं खाद्यान्न वितरण का किया निरीक्षण, इसी क्रम मे डाकबंगला इंग्लिश गांव मे डोर टू डोर स्कीनिंग का जायजा लिया

जिला पदाधिकारी ने गिरियक में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्य एवं खाद्यान्न वितरण का किया निरीक्षण, इसी क्रम मे डाकबंगला इंग्लिश गांव मे डोर टू डोर स्कीनिंग का जायजा लिया

गिरियक : लॉकडाउन में हर कोई राशन को लेकर परेशान है। गरीबों के राशन को उपलब्ध करवाने को लेकर केंद्र एव राज्य की सरकारें से लेकर जिला प्रशासन तक प्रयासरत है। सरकार इस आपात स्थिति में लाभार्थी को उचित राशन मिल जाए इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । लेकिन इसके वावजूद डीलर हैं कि अभी भी अपने पुराने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप जिले के कई जगहों से ग्रामीणों शिकायत आ रहे है । इसी को लेकर नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गिरियक प्रखंड क्षेत्र के डाक बंगला इंग्लिश स्तिथ जन वितरण दुकान का औचक निरीक्षण किया । अचानक डीएम के पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया । नालंदा डीएम ने इस अवसर पर
बारीकी से स्टोरेज रजिस्टर, वितरण का रजिस्टर ,वजन के साथ साथ पोश मशीनों की जांच का निरीक्षण किया एव ग्रामीणों से फीडबैक ली एव संतुष्ट दिखे । उन्होंने जन वितरण दुकान के भंडार में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा, राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के अनुरूप उपभोक्ता को वितरित खाद्यान्न की मात्रा तथा सत्यापन हेतु मशीन से निर्गत पर्ची की जांच की । साथ ही डीलर को निर्देश दिया कि समय पर लाभार्थी को राशन मिलना चाहिए । जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारी को प्रखड़ झेत्र के सभी जन वितरण दुकानों पर सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप उपभोक्ताओं को माहवार राशन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा वितरण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपभोक्ताओं को कोरोना से बचाव के बारे में साफ-सफाई, सोशल डिस्टेन्सिंग व फिजिकल डिस्टेन्सिंग के बारे में जानकारियां देकर सभी को लाइन बनाकर राशन का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहने की बात बतायी गई ।

इसी क्रम मे नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह डाकबंगला इंग्लिश गांव मे डोर टू डोर स्कीनिंग का जायजा लिया एवम सर्वे टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 

पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर पूरे नालन्दा जिला मैं डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसके लिए आशा वर्कर और आंगनबाड़ी सेविका की टीम बनाई गई हैं। पर्यवेक्षण के लिए एएनएम को टीम से जोड़ा गया है। सर्वे के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले लोगों का नाम, उम्र, स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति, घर के सदस्यों की एक मार्च के इसके तहत घर-घर जाकर यह पता लगाया जाएगा कि एक मार्च से 23 मार्च के बीच उनके घर में बाहर से कोई आया या नहीं साथ ही ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने घर घर स्कीनिंग कर रहे सर्वेक्षको को आवस्यक दिशा निर्देश देते हुये बताया कि सर्वे करते समय एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें, फेस मास्क पहनें और अपने चेहरे, नाक, आंख आदि को न छुएं। इसे स्वयं की आदत बनाएं और अपने सामने वाले ग्रामीणों को भी इसके बारे में समझाएं। बार-बार अपने हाथ धोते रहें और ध्यान दें कि चेहरे पर हाथ लगाने से पहले अपने हाथ को सैनेटाइज करें या धो लें। सर्वे करने वाली यूनिटों को समझाएं कि वे सर्वे के दौरान किसी वस्तुओं को न छुए । इस अवसर पर एसपी निलेश कुमार ,गिरियक बीडीओ धर्मवीर कुमार तरुण कुमार उपस्थित रहे ।

Other Important News