December 4, 2024

ख़बरे टीवी – जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पावापुरी स्थित होटल अभिलाषा मैं बने कोरिन्टीन सेंटर का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बीड़ी श्रमिक अस्पताल बियावानी एवं होटल अभिलाषा पावापुरी में क्वॉरेंटाइन केंद्र से संबंधित व्यवस्था एवं तैयारी का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज बीड़ी श्रमिक अस्पताल बियावानी तथा होटल अभिलाषा पावापुरी का निरीक्षण किया।
इन दोनों जगहों को क्वॉरेंटाइन केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर लोगों को इन केंद्रों पर क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा।


बीड़ी श्रमिक अस्पताल में फिलहाल 35 बेड लगाया गया है। जिला पदाधिकारी ने वहां की साफ सफाई की व्यवस्था का भी अवलोकन किया तथा शौचालयों की अच्छे ढंग से सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
पावापुरी के होटल अभिलाषा में भी कुछ कमरे लिए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर क्वॉरेंटाइन केंद्र के रूप में उपयोग में लाया जाएगा।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, क्वॉरेंटाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह- जिला योजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।