October 19, 2024

ख़बरे टी वी – जिला जदयू कार्यालय में नगर जिला के प्रवक्ता के द्वारा दिए गये नारे (दो हजार बीस , हटाओ नीतीश ) के जवाब में कहा की :- “दो हजार बीस , राजद फिनिश “

 
प्रवक्ताओं ने कहा कि लालू जी के द्वारा दिए गये नारे (दो हजार बीस , हटाओ नीतीश ) के जवाब में कहा की : “दो हजार बीस , राजद फिनिश “
लालू जी सहित उनके पुरे कुनबे को शाब्दिक ज्ञान तो है नहीं जिन्हें “टोकरी (टोकड़ी ) एवं नीति (निति) नहीं लिखना आता हो वो क्या राजनितिक ज्ञान देंगे. लालू जी तो चरवाहा विद्यालय के जनक हैं. राजद के ज्ञान में अशिक्षा, अपराध, चरवाहा विद्यालय, भ्रष्टाचार, नरसंहार और लम्पटों की राजनीती रही है. बिहार का चप्पा – चप्पा अपहरण , ह्त्या , बलात्कार चोरी, डकैती, रंगदारी, भ्रष्टाचार आदि घटनाओं से लबरेज था. जब जिसे इच्छा होती थी, बेरोकटोक किसी को उठा लेता था, खासकर डॉक्टर , इंजिनियर और बिज़नस मैन अपहरण कर्त्ताओं के निशाने पर रहते थे. लालू जी के राज में पूरा बिहार जातीय हिंसा में झुलस गया था. लालू जी को पता होना चाहिए की बिहार की जनता माननीय विकास पुरुष नीतीश जी के नेतृत्त्व में उस दौर से निकलकर ज्ञान की भूमि को उर्जान्वित कर रही है. अब बिहार को फिर से उस दौर में लौटना नहीं है . बिहार के आमजनमानस का नारा है- दो हजार बीस , फिर से बनेंगे नीतीश .
हमारी पार्टी 15 साल बनाम 15 साल का नारा दिया है. एक तरफ “भय “ था तो दूसरी तरफ “भरोसा” है. एक वो दौर था जिसमें पूरा बिहार कराह रहा था और एक दौर अब है जिसमें बिहार संवर रहा है. माननीय नीतीश कुमार जी के सरकार में किसी भी वर्ग की अनदेखी नहीं होती है. न्याय के साथ सबका विकास किया जाता है नाकि सिर्फ परिवार का.
लोकसभा चुनाव में बिहार में माननीय नीतीश जी के चेहरे पर 40 में से 39 सीटों पर जित दर्ज किया था.फिर से आगामी विधानसभा विधान सभा में श्री नीतीश कुमार जी के चेहरे पर एनडीए ऐतिहासिक जित दर्ज करेगी . भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ने भी स्वीकार किया की बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे एवं वर्ष 2010 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर नीतीश जी की सरकार बनेगी. माननीय नीतीश कुमार जी का काम बोलता है और उनके द्वारा किये जा रहे योजनायें धरातल पर दिखता है. केंद्र सरकार भी इनके द्वरा किये जा रहे योजनाओं को अपना रही है जैसे – हर घर विजली लगातार, हर घर नल का जल.
आगामी 19 जनवरी को बनने जा रहे ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में बिहारशरीफ नगर जिला जदयू के साथी की सहभागिता होगी . बिहारशरीफ नगर जिला जदयू जल्द ही जल जीवन हरियाली के तहत पेड़ लगाने का भी काम करेगा.

आज भैंसासुर स्थित बिहारशरीफ नगर जिला जदयू कार्यालय में नगर जिला के प्रवक्ता शशिकांत कु टोनी, जवाहर लाल गांधी , कुणाल दीप, शकील अहमद ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया|

Other Important News