October 18, 2024

ख़बरे टीवी – गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक, गणतंत्र दिवस समारोह में 20 विभागों/ संस्थाओं द्वारा झांकी जाएगी निकाली

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर आज जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बैठक की।
गणतंत्र दिवस के दिन सुबह में सभी विद्यालयों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में 20 विभागों/ संस्थाओं द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिला पदाधिकारी ने 25 जनवरी को सभी झांकी का निरीक्षण करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को दिया।
मुख्य समारोह में परेड में 8 टुकड़िया भाग लेंगी। जिसमें जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, सैप, होमगार्ड, स्काउट एंड गाइड, सैनिक स्कूल, एनसीसी आदि के दल शामिल रहेंगे। 24 जनवरी को परेड का फाइनल रिहर्सल किया जायेगा।
झांकी एवं परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को ट्रॉफी प्रदान किया जायगा।
इस अवसर पर विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड समेरिटन एवं 4 पारा स्पोर्ट्स पर्सन को भी सम्मानित किया जायेगा।
अपराह्न में सोगरा हाई स्कूल मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश मैत्री मैच खेला जाएगा।
मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्च विद्यालय मैदान में प्रातः 9:00 बजे झंडोत्तोलन होगा।
नालंदा समाहरणालय में 9:45 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10:00 बजे, डीआरडीए में 10:10 बजे, अनुमंडल कार्यालय बिहारशरीफ में 10:15 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 10:25 बजे, बिहार शरीफ नगर निगम में 10:40 बजे, बिहारशरीफ थाना परिसर में 10:50 बजे झंडोत्तोलन के उपरांत कारगिल पार्क में श्रद्धांजलि एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद सभी पदाधिकारी विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत पुलिस लाइन बिहारशरीफ में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को समारोह की तैयारी को लेकर अपने अपने दायित्वों का ससमय निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News