October 9, 2024

ख़बरे टीवी – .शहनाई की शोर पर होता रहा..धाय धाय… आयी थी बारात..विवाह समारोह में होने लगी हवाई फायरिंग ..फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल .. बन्दुक और पिस्टल से होती रही लगातार फायरिंग

बिहार के कटिहार में ..शहनाई की शोर पर होता रहा..धाय धाय… रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा पंचायत के रूपसपुर गांव में आयी थी बारात..विवाह समारोह में होने लगी हवाई फायरिंग ..फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल .. बन्दुक और पिस्टल से होती रही लगातार फायरिंग ..
वाइरल होते इस वीडियो के बाद कटिहार पुलिस हरकत में आई और वीडियो की जांच में जुट गई ..
वाइरल होते इस वीडियो में दिख रहे कई व्यक्ति विवाह समारोह में बन्दुक और पिस्टल से लगातार फायरिंग कर रहे हैं, वही जब कटिहार पुलिस मौके पर पहुंचेगी तो ये पता चल पायेगा की जिस हथियार से हवाई फायरिंग की जा रही है वो वैध या अवैध ..लेकिन दोनों ही परिस्थियों में ये अपराध है..

जिसपर करवाई होनी ही चाहिए..क्योंकि अक्सर देखा गया है की इस तरह के मामले में हमेशा दुर्घटनाएं घटते रहती है और खुशी का मौका गम सीन हो जाता है परंतु यह समाज कब तक अपनी समझदारी दिखा पाता है यह देखना दिलचस्प होगा
वैसे  ASP हरिमोहन शुक्ला ने मामला संज्ञान में लेते हुए कहा है ..वीडियो से हो रही है तफ्तीश…

 

Other Important News