October 9, 2024

ख़बरे टी वी – नहीं दी गई अनुमति NRC/CAA के विपक्ष एवं समर्थन में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित जुलूस को विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से

NRC/CAA के विपक्ष एवं समर्थन में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित जुलूस को विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से नहीं दी गई अनुमति

अंजुमन मोफिदुल इस्लाम, नालंदा द्वारा 24 दिसंबर को एनआरसी/ सी ए ए के विरोध में बिहारशरीफ में निकाले जाने वाले मौन जुलूस तथा बजरंग दल द्वारा सी ए ए के समर्थन में 25 दिसंबर को प्रस्तावित विजय जुलूस को विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार शरीफ द्वारा आयोजन की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

Other Important News