October 9, 2024

ख़बरे टीवी – 13 जनवरी के मध्य रात्रि में 8 की संख्या में लुटेरे सूखे पेड़ को काटकर सड़क को बाधित कर लूटपाट मचाया, जिसके अनुसंधान के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किए, जब कि दो लुटेरे की गिरफ्तारी में लगी है पुलिस

छः की संख्या में लुटेरे गिरफ्तार
 नालंदा के बिहार थाना अंतर्गत नकटपूरा मुररोरा,छिलका के पास 13 जनवरी के मध्य रात्रि में 8 की संख्या में लुटेरे सूखे पेड़ को काटकर सड़क को बाधित कर लूटपाट मचाया जिसमें करीब आधा दर्जन राहगीर इनके गिरफ्त में आ गया | जिसके अनुसंधान के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किए जबकि दो लोगों की गिरफ्तारी में लगी है बिहार थाना पुलिस , बिहार थाना ने डीएसपी सदर इमरान परवेज के दिशा निर्देश पर बिहार थाना थाना अध्यक्ष दीपक कुमार की टीम ने लूट में लाए गए आरी व लूटा गया रुपया और मोबाइल बरामद किए।

Other Important News