November 5, 2024

ख़बरे टी वी – ‘परिवहन विभाग’ बिहार सरकार की बड़ी पहल एकमुश्त कर माफी योजना एवं फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के लिए अतिरिक्त फीस कमी योजना का लाभ उठाएं

बिहार सरकार के द्वारा परिवहन विभाग में एकमुश्त कर माफी योजना एवं फिटनेस डिफॉल्टर वाहनों के लिए अतिरिक्त फीस कमी योजना की शुरुआत की गई है, मैं आपको बता दूं यह निबंधित व्यवसायिक सवारी वाहन मालवाहक वाहन तथा निबंधित /अनिबंधित ट्रैक्टर टेलर के बकाए करदाताओं के लिए सुनहरा अवसर है जिसकी अवधि 15 नवंबर 2019 से 20 फरवरी 2020 तक रहेगी।
हालांकि आपको विभाग के द्वारा दिए गए प्रचार-प्रसार हेतु चित्र में काफी दिशा निर्देश दिए गए हैं, परंतु इस योजना को विस्तृत जानकारी हेतु अपने जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है|

 

 

Other Important News