November 6, 2024

ठठेरा समाज मिलन समारोह में पहुंचे जदयू पार्टी के नेता आर सी पी सिंह

आज नालंदा जिला ठठेरा संघ के द्वारा मिलन समारोह का कार्यक्रम टाउन हॉल बिहार शरीफ मैं आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सदस्य माननीय श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह मौजूदगी थे |

वही मिलन समारोह की अध्यक्षता श्री देव कुमार अध्यक्ष नालंदा जिला ठठेरा संघ ने किए , ठठेरा संघ का मुख्य मांग सरकार से यह की ठठेरा समाज को पिछड़ी जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ी जाति में जोड़ दें, ताकि जो ठठेरा समाज आज के समय में दबा कुचला हुआ है, वह समाज में अपना मौलिक अधिकार लेने से वंचित है,

वहीं अगर इस समाज को अति पिछड़ी जाति में जोड़ दी जाए तो ठठेरा समाज भी उन्नति करेगा और सरकार के साथ विकास में अपना योगदान देगा इस मौके पर ठठेरा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे|

Other Important News