मतदाता सूची में एक से ज्यादा दर्ज नामों को हटाने के संदर्भ में, चलाया गया जागरूकता अभियान, मतदाता सिर्फ एक जगह नाम रख सकते हैं|
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत जिला ब्रांड एंबेसडर {निशक्त} सुदर्शन कुमार ने मंगलवार को उच्च विद्यालय हरनौत मे वोटरों के सत्यापन कार्य की सफलता के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया! मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को धारदार बनाने के उद्देश्य से सुदर्शन कुमार जिला स्वीप आईकॉन, दिव्यांग ने जागरूक व सजग मतदाताओं से अपील की है कि वे शीघ्र वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन प्रोग्राम का लाभ उठाकर देश के आदर्श नागरिक होने का फर्ज निभाएं, इस मौके पर पैरा एथलीट एवं कई दिव्यांग समाजसेवियों के द्वारा ईवीपी अभियान चलाकर वोटरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सामान्य व निशक्त ग्रामीण व शहरी महिला, पुरुष और युवाओं से आगामी 30 नवंबर के पहले अपना-अपना आईडी दस्तावेज निश्चित रूप से संबंधित बीएलओ को देने की अपील की। वोटर जागरूकता अभियान के मौके पर सुदर्शन कुमार ने लोगों को बताया कि पूरे देश में चुनाव आयोग द्वारा जारी ईवीपी कार्यक्रम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से हो रहा है, सत्यापन कार्य के लिए अपने बीएलओ से भी संपर्क कर अपने सत्यापन कराने की अपील कर सकते हैं, इस बार वोटर की डिटेल वेरीफाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची में चुनाव आयोग ने तीन और डाक्यूमेंट्स जोड़ें हैं! जिनमें पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, एड्रेस प्रूफ के लिए पानी, बिजली, टेलीफोन, गैस कनेक्शन बिल हैं! बिल आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता के नाम पर होने चाहिए, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पहले से सात प्रकार के दस्तावेजों को स्वीकार किए जा रहे हैं! जिनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र एवं सरकारी अर्ध सरकारी अधिकारियों के लिए आईडी कार्ड शामिल है, इसमें से किसी भी दस्तावेज का प्रयोग पहचान के रूप में किया जा सकता हैं! वही ऑनलाइन के द्वारा खुद भी वोटर हेल्पलाइन एप या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉग इन कर वोटर लिस्ट में अपना व अपने पूरे परिवार का नाम फोटो पता उम्र में व्याप्त गड़बड़ी दूर कर सकेंगे! इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील पांडे जी, दिव्यांग शिक्षिका नीतू जी, विद्यार्थी सर, पैरा एथलीट श्याम किशोर कारू महतो, झल्लू तांती, राजकुमारी देवी, अरुण सिंह, मंटू कुमार रंजीत कुमार, महेंद्र साव, धर्मवीर कुमार, अनीता देवी, सुजीत कुमार, सोनू जी समेत कई दिव्यांग जन एवं अन्य लोग उपस्थित थे|