विवेकानंद जयंती पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : वारिसलीगंज (नवादा) :-स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को बाजार के मेन रोड कमलिया मिल स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल,वारिसलीगंज में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पूरे बाजार के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर प्रभातफेरी निकली।प्रभातफेरी में करीब 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रभातफेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर थाना चौक होते हुए सब्जी मार्केट,मेन रोड,उत्तर बाजार,बाइपास आदि मार्गों का भ्रमण किया।इस अवसर पर खूबसूरत झांकी भी निकाली गई।स्वामी विवेकानंद की भूमिका में वर्ग 3 के शौर्या,काली की भूमिका में वर्ग 05 के शशिकांत,वर्ग 4 के सौरभ रामकृष्ण परमहंस की भूमिका में,मां शारदा की भूमिका में वर्ग 5 की संजना कुमारी एवं भारत माता की भूमिका में वर्ग 4 की आराध्या देखी गई।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इससे पहले विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य परमानंद,उप प्राचार्य सतीश कुमार एवं निदेशक शीतल कुमारी ने संयुक्त रुप से स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बच्चों ने महापुरुषों की भूमिका को काफी संजीदगी से प्रस्तुत किया। बच्चों ने स्वामी विवेकानंद की सादगी के अपनाकर उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ लिया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक सीताराम,राजेश,सुबोध कुमार,नीलू कुमारी,विनोद कुमार विनीत,बबीता पांडे,जूही कुमारी,सिद्ध कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,उत्तम कुमार,संदीप कुमार,धनंजय कुमार,सोनू कुमार इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन