त्वरित कार्यवाही कर दो घंटे के अंदर अपहरणकर्तावो की गिरफ्तारी कर अपहृत को बरामद किया गया …
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: शनिवार रात्रि बिंद थाना अंतर्गत ग्राम अमवा में उदय यादव और संजय यादव के बीच विवाद एवम झगड़े में बीच बचाव के क्रम में सुरेंद्र यादव से भी विवाद हो गया, जिसके बाद उदय यादव के भगाना कुंदन कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो से आकर लालन यादव और सुरेंद्र यादव का जबरदस्ती अपहरण कर लिया। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बिंद थाना पुलिस द्वारा तकनीकी असूचना के आधार पर भागने की दिशा में पीछा कर अप्राणकर्ताओ को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ अस्थावा थाना क्षेत्र से पकड़ कर दोनों अपहृत को बरामद किया गया। अपहरणकर्ताओं द्वारा दोनों अपहृत के साथ बहुत मारपीट की गई है, जिनका इलाज कराया गया है। घटना में संलिप्त पाच अपराधियों को पकड़ा गया है एवम घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। गिरफ्तार पांचो अपराधियों १. कुंदन कुमार उम्र २० वर्ष, दीपनगर . अमरजीत कुमार उम्र ३० वर्ष सूर्यगढ़ा लखीसराय ३. समशेर यादव ४२ वर्ष, ४ चालसी कुमार ३६ वर्ष ५. रोहित कुमार २३ वर्ष लखीसराय को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस संबंध में बिंद थाना कांड संख्या 68/25 दिनांक १६.३.२५ दर्ज है।