बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोईया के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन…
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोईया के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री रामदेव प्रसाद, बिहार सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य और नालंदा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्याम सुंदर प्रसाद ने बच्चों को यह संदेश दिया कि हमें होली हिल मिलकर माननी चाहिए साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि हमें जो रंग प्रयोग करते हैं वह ऐसा नहीं होना चाहिए जो हमारे स्किन को नुकसान पहुंचा अर्थात हमें इको फ्रेंडली कलर का उपयोग करना चाहिए…
इस अवस्था में हमें एक दूसरे के जोड़ जुलम नहीं करनी चाहिए और साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब हम रंग गुलाल का उपयोग कर रहे हैं तो हमारे सेंसेटिव इंद्रियों नाक ,आंख कानयह सब पूर्णत सुरक्षित रहे हम सभी जानते हैं की होली दो दिवसीय त्यौहार होता है जो होलिका दहन से शुरू होती है और होली में समापन होती है यह होली हम लोगों को यह संदेश देता है कि हम अपने दिलों दिमाग में जो किसी के लिए ईर्ष्यारखते हैं उसे हम होलिका में जल डालें अर्थात खत्म कर दें और नई उमंग के साथ फिर नया वर्ष को मनाई जिससे हमारा और हमारे चाहने वालों का भविष्य उज्जवल हो सके ।
इस अवसर पर विद्यालय के कुछ सहयोगी शिक्षक गणों ने अपनी बातों को रखें और बच्चों को उनके गुना के बारे में बताएं, साथ ही होली के होली गाकर बच्चों को आनंदित किया कुछ साथ ही बच्चे ने भी होली का अलग-अलग रंग में प्रस्तुति की और होली के गीतों को गया साथी बिहार सेंट्रल स्कूल पूरे जिले वासियों से यह अपील करती है कि हम सब होली को हिल मिलकर के आनंद से मनाई और एक दूसरे को पकवान का आनंद ले…