October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 8 मई (रविवार) को आयोजित होने वाली 67 वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर……. जानें पूरी खबर

बिहारशरीफ में 33 तथा राजगीर में 4 परीक्षाकेन्द्र बनाये गए हैं, इन परीक्षाकेन्द्रों पर 25320 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल…..

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 8 मई (रविवार) को आयोजित होने वाली 67 वीं संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर आज टाउन हॉल में सभी उड़नदस्ता दंडाधिकारी,केंद्र ऑब्ज़र्वर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती दल दंडाधिकारी, केंद्र अधीक्षक की ब्रीफिंग नालंदा जिलाधिकारी द्वारा की गई।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन हेतु आयोग द्वारा जारी दिशा निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। परीक्षाकेन्द्रों के आसपास फोटोस्टेट की सभी दुकानें बंद रखी जायेगी।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पूर्वाह्न 9:30 बजे तक निर्धारित कर्तव्य स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया गया।

ज्ञातव्य हो कि परीक्षा का आयोजन जिला के 37 परीक्षाकेन्द्रों पर किया जा रहा है। बिहारशरीफ में 33 तथा राजगीर में 4 परीक्षाकेन्द्र बनाये गए हैं।इन परीक्षाकेन्द्रों पर 25320 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
ब्रीफिंग में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

Other Important News