September 16, 2024

ख़बरे टी वी – एकता वद रहे, एकता में ही बल है, पर्यटकों को हर संभव सहयोग करें, पर्यटक हमारी पूंजी है……. जानिए पूरी खबर

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा नालंदा मोड की मासिक बैठक चीनी बौद्ध मंदिर के सभागार में की गई। जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज ने की । मौके पर मंच के राज्य समन्वयक सह असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने फुटपाथ दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा……

 

 

कि सभी दुकानदार संगठित व संयमित रहे ,एकता वद रहे, एकता में ही बल है पर्यटकों को हर संभव सहयोग करें, पर्यटक हमारी पूंजी है दुकान को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखें । डॉ पासवान ने कहा कि जल्द ही पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सभी पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र, निबंधन प्रमाण पत्र, वेंडिंग जोन का निर्माण, टीवीसी एवं टीएलएफ का गठन को लेकर नगर पंचायत नालंदा के समक्ष एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा । जिसकी तैयारी में सभी दुकानदार अभी से जुट जाए ।

 

 

मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि आगामी 7 जून को मासिक बैठक में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। जिसमें शिक्षाविदों ,प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों, साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा । ताकि सभी दुकानदार अनुशासन में रहकर रोजगार करें।
इस अवसर पर मुकेश कुमार ,अरविंद रविदास ,पप्पू राम, कन्हैया राम ,जागो राम, संतोष कुमार ,झालो देवी, सुनीता देवी ,सरस्वती देवी, रेखा देवी, संतोष कुमार, कर्मवीर कुमार, मोहम्मद मुस्ताक आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।