BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में रक्तवीर रोहित सम्मानित….जानिए

 

 

 

 

 

 

राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में रक्तवीर रोहित सम्मानित….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : समर्पण मिथिला द्वारा दरभंगा के दालान रिजॉर्ट में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में नालन्दा के रक्तवीर व शिक्षक रोहित कुमार को रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने व मानवता की सेवा के लिए रक्तवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। रोहित कुमार विभिन्न अवसरों पर अबतक 21 बार रक्तदान कर लोगों को जीवनदान देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मैं अपना पहला रक्तदान 2006 में 16 वर्ष की अवस्था में अपनी भांजी को जीवन और मौत से बचाने के लिए पीएमसीएच में किया था। जागरूकता की कमी के कारण घर के कोई सदस्य रक्तदान करना नहीं चाहते थे।
कार्यक्रम के उद्देशों की चर्चा करते हुए कहा कि मिथिला समर्पण का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों को एक मंच प्रदान कर रक्त की कमी से होने वाले मौतों को न्यूनतम स्तर पर लाना है। उन्होंने कहा कि सब मिलकर *करके रक्तदान, संवारेंगे हिन्दुस्तान* मुहिम शुरू करेंगे और जागरूकता के साथ साथ रक्तदान में लगने वाले प्रोसेसिंग फी को समाप्त करने की ओर कदम बढ़ाएंगे ताकि मजबूर लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध हो सके। रोहित कुमार रघुनंदन सेवा सदन, राष्ट्रीय युवा योजना, मौर्य सेवा संस्थान, नेहरू युवा केंद्र जैसी अन्य सामाजिक संगठनों से सामंजस्य बैठाकर देश के अन्य हिस्से के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं एवं समय पर उन्हें रक्त उपलब्ध कराते है। समर्पण मिथिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मृदुल कुमार शुक्ला ने बताया कि समर्पण मिथिला हर एक रक्तदाता से जुड़कर एक ऐसा संगठन बनाने का कार्य करेगा जिसमें देश के सभी राज्यों के रक्तवीर होगें जो चौबीसों घंटे रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे। रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में बिहार से नीरज कांस्यकार, संजय कुमार बबलू, निर्मला कुमारी, संतोष कुमार, जितेन्द्र कुमार, मो0 एजाज, डॉ0 नम्रता आनन्द, मंजूषा गौतम समेत पूरे देश से आए 48 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।