ख़बरे टी वी – राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, नालंदा मे एक बच्ची एक दिन के लिए सहायक निदेशक बनी… जानिए पूरी खबर
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, नालंदा मे एक बच्ची एक दिन के लिए सहायक निदेशक बनी
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – बिहार शरीफ, नालंदा: 24 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज जिला बाल संरक्षण इकाई मे रहुई प्रखंड के पतासन्ग की एक किशोरी बच्ची प्रियंका कुमारी को सहायक निदेशक बनने का अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन सेव द चिल्ड्रेन और जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
सहायक निदेशक शैलेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा बच्ची को बाल अधिकार कानूनों के बारे मे बताया गया एवं बाल संरक्षण से संबंधित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी भी दी। बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य शैली के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रियंका और दूसरी किशोरी बच्ची मनीषा कुमारी ने भी संकल्प लिया कि वो बड़े होकर बच्चे/बच्चियों के लिए उनके संरक्षण और विकास हेतु काम करेगी।
ज्ञात हो कि प्रियंका कुमारी पतासन्ग के महादलित टोले मे चल रहे ‘पूजा’ किशोरी समूह की अध्यक्ष है और मनीषा कुमारी सदस्य है। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी नीतेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, एल.पी.वो इत्यादि सहित सेव द चिल्ड्रेन से रवि कुमार, सुधा कुमारी, जगत भूषण तथा राज अंकुश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।