December 4, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने जननायक ‘कर्पूरी ठाकुर‘ जी की जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजांलि अर्पित की…… जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – रोहित की रिपोर्ट – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने जननायक ‘कर्पूरी ठाकुर‘ जी की जयंती के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर जननायक ‘कर्पूरी ठाकुर‘ जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजांलि अर्पित की । इस अवसर उन्होंने जननायक के सादगी, त्याग, उच्च आदर्शो एवं समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु किये गये कार्यो को याद किया ।

उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी एक महान समाजवादी नेता थे जिन्होंने निजी एवं सार्वजनिक जीवन, दोनों में आचरण के ऊंचे मानदंड स्थापित किये थे । बिहार की नीतीश सरकार जननायक के पदचिन्हों पर चलते हुए दलितों, पिछड़ों/अति पिछड़ों के साथ-साथ अन्य सभी वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु कटिबद्ध है ।