ख़बरे टी वी – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मखदूम-ए-जहाँ के आस्ताने (बड़ी दरगाह) पर चादरपोशी कर बिहार के लोगों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी ….. जानिए पूरी खबर
ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मखदूम-ए-जहाँ के आस्ताने (बड़ी दरगाह) पर चादरपोशी कर बिहार के लोगों के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी उन्होंने कहा कि हम बिहार वासियों के लिए सदैव करते आए हैं और हमेशा करते रहेंगे…
नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ के महान सूफी संत हजरत मखदूम साहब के आस्ताने पर आज से 660 वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी दरगाह पहुंचे जहां मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी कर बिहार के अमन चैन की दुआएं मांगी. इस मौके पर बड़ी दरगाह और खानकाह-ए-मोअजम्म में 4 करोड़ 57 लाख की लागत से निर्मित दो मुसाफिरखाना का उद्घाटन किया.
इसके अलावा मखदूम साहब के दूसरे गद्दीनशी के संग्रहित उपदेश पर लिखी गई पुस्तक गंजे-ए-लयफ्फा का भी विमोचन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मखदूम साहब की ख्याति पूरे देश दुनिया में है. सलाना उर्स के मौके पर हजारों लोग इबादत करने के लिए यहां आते हैं.
लोगों के ठहरने के लिए यहां दो मुसाफिरखाना का निर्माण कराया गया है, ताकि यहां आने वाले जरीना को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो. मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे नालंदा, हज़रत मख्दूम ए जहां के आस्ताने पर की चादरपोशी की. देश व प्रदेश के लिए अमन व शांति की दुआ एवं भाईचारगी बनाएं रखने का लोगों से किया अपील इनके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मा खां और सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन मो. इर्शादुल्लाह बारी बारी से दरगाह पर चादरपोशी किया. बड़ी दरगाह में जायरीनों के लिए बने मुसाफ़िर खाना का निर्माण 2.60 करोड़ की लागत से बनाया गया है,
जबकि ख़ानक़ाह मुअज़्ज़म का मुसाफ़िर खाना 4.85 की लागत से निर्माण किया गया है, दोनों मुसाफ़िर खाना के निर्माण से आने वाले सभी जायरीनों को ठहरने में कोई दुश्वारी नहीं होगी और वह आराम से क़याम कर सकते हैं. वहीं, मंत्री ज़मा खाँ ने मख्दूम ए जहां शेख सरफ़ुद्दीन याहिया मनेरी की दरगाह पर चादरपोशी कर आपसी भाईचारगी व देश की अमन शांति के लिए दुआ किया. और लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि यहां ऐसा कोई मामला नहीं है. कुछ लोग अपनी पॉपुलारिटी के लिए इस तरह का विवाद खड़ा कर रहे हैं…