October 19, 2024

ख़बरे टी वी – भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित……. जानिए पूरी खबर

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी, “भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित।” भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम मे आज भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी मंडल द्वारा शहर के वार्ड संख्या 22, रामचन्द्रपुर, अजंता सिनेमा के पीछे बूथ संख्या 313 स्थित शिव मंदिर परिसर की साफ सफाई बूथ अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

 

 

इसके बाद वार्ड मे कार्यरत सफाई कर्मियों श्री राजू डोम, श्री धन्नू डोम, श्री सत्येन्दर राजवंशी एवं श्री कृष्ण दास को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष शैलेन्दर कुमार ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है और देश को गंदगी मुक्त कर स्वच्छ भारत बनाना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई मे स्वच्छ भारत अभियान देश भर मे व्यापक स्तर पर चलाया गया.

 

 

जिसका सकारात्मक प्रभाव हर जगह दिखने लगा है। महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि एक साफ सुथरे और स्वच्छ समाज मे ही एक स्वस्थ दिमाग का विकास होता है और एक स्वस्थ दिमाग ही देश को विकास की ओर अग्रेसित कर सकता है। इस कारण हमे स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने आस पास साफ सफाई रखते हुए स्वच्छ वातावरण को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

 

 

उन्होंने बताया कि सैकड़ों सालों पहले जिस प्रकार समाज के महत्वपूर्ण अंग हमारे सफाई कर्मियों से जात पात के नाम पर भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता था यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानसिकता थी परंतु आज यह भावना अब नगण्य हो चुका है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जिस प्रकार कभी सफाईकर्मियों के पैर धोकर तो कभी उनके साथ बैठकर भोजन कर उन्हें सम्मान दिया गया समाज के लिए यह एक बहुत ही प्रेरणादायक संदेश था।

 

 

आज हमसभी कार्यकर्ताओं द्वारा इन सम्मानित सफाईकर्मियों को जो शहर का, गलियों का, हमारे घरों का कूड़ा कचड़ा साफ कर हमे गंदगी से मुक्त करते हैं और स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं उन्हें माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है। हमारा समाज के सभी लोगों से आग्रह है कि इनके जैसे सभी सफाईकर्मियों के साथ सदैव सम्मान एवं स्नेह का व्यवहार करें।

 

 

यह हमारे ही भाई बंधु हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शैलेन्दर कुमार, जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार, जिला मंत्री सह शक्ति केन्द्र प्रमुख एवं कार्यक्रम प्रभारी रविशंकर मंडल, महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद पटेल, नगर मंत्री अमित शान सिंह, बूथ अध्यक्ष दीपक कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज पाठक, अविनाश कुमार शर्मा, आजाद कुमार, सन्नी कुमार, अविनाश जीत, विनय कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Other Important News