September 16, 2024

ख़बरे टी वी – छात्र – छात्राओं के बीच स्वच्छता का गुड़ मंत्र के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जल है तो कल है…… जानिए पूरी खबर

स्वच्छता में देवत्व का वास होता है – भैया अजित

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजित ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत मध्य विद्यालय राजगीर मेन बाजार, राजगीर एवम मध्य विद्यालय गांधी आश्रम में छात्र – छात्राओं के बीच स्वच्छता का गुड़ मंत्र के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि जल है तो कल है,सांसे हो रही है कम चलो लगाए पेड़ हम । भैया अजीत ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को हाथ धुलाई का अभ्यास का करवाया। साथ ही हम कैसे स्वच्छ रहें और अपने परिवार को कैसे स्वस्थ रखें तथा कूड़ा कहां पर फेके,नीला एवम हरा डब्बा का उपयोग तथा सिंगल यूज पौलोथिन से होने वाले हानि एवम वायु प्रदूषण, सिंगल यूज पौलोथिन का बहिष्कार करने का आग्रह किया।

 

 

इन सब मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ ही कई मनमोहक गीतों से बच्चों एवं शिक्षकों को खूब झुमाये।
मौके पर उपस्थित जैन संत लौह पुरुष सोहम् मुनि जी महाराज साहब ने कहा की राजगीर ऐसी पतित पावन धरती है, जहां से कई ऋषि-मुनियों ने तपस्या करके विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ज्ञान अर्जित किया है ऐसे तो नालंदा विश्व गुरु रहा है। भगवान महावीर के अनुयाई राजगीर में नहीं के बराबर है।जानकारी के लिए आपको बतादे कि जब भगवान महावीर स्वामी ने आज से करीव 2600 वर्ष पहले राजगीर के वैभारगिरी पर्वत में 14 चातुर्मास किए थे।

 

 

जो जीवन का 14 वर्ष अनमोल उम्र होता है उस पड़ाव पर महावीर स्वामी ने इस राजगीर को अपनी ऊर्जा और शक्ति प्रदान किया । उस समय लाखों की संख्या में अनुयाई उनके वाणी को श्रमण करने आया करते थे। उनके द्वारा लगाया जाने बाले समोशरण को सुनते थे और अमल में लाते थे। इस अवसर पर जैन संत लौह पुरुष सोहम् मुनि जी महाराज की ओर से भगवान महावीर स्वामी चित्र विद्यालय के प्रधानाचार्यो को भेट किया गया तथा छात्र-छात्राओं के रावडी मिठाइयां बाटी गयी । इस अवसर पर रमेश कुमार पान पैन,सोनाली भारती, कोमल कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी संगीत कुमारी, मुस्कान कुमारी, स्वीटी कुमारी ने नशा मुक्ति पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिया।

 

 

मौके पर कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के दंत चिकित्सक डॉ. अमित गुप्ता, नेत्र रोग चिकित्सक डॉ रजनीश रंजन, मध्य विद्यालय मेन बाजार के शिक्षक अनिल पासवान, महेंद्र कुमार सिंह, अर्जुन प्रसाद, कुमार रामधीन, अमित कुमार वत्स, संजीव कुमार, स्वीटी कुमारी, प्रीति कुमारी, ओमकार मिश्र, रामानंद प्रसाद, संजय कुमार, मध्य विद्यालय गांधी आश्रम के प्राचार्य अशोक कुमार ओझा, शिक्षक अविनाश कुमार, दीपक कुमार, गौतम कुमार, सहित अन्य सैकड़ो बच्चे बच्चिया उपस्थित थे।