• Thu. Nov 13th, 2025

@bihar: निर्वाचन पदाधिकारी हिलसा विधानसभा के अध्यक्षता में चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित…

Bykhabretv-raj

Oct 12, 2025

 

 

 

 

 

 

 

निर्वाचन पदाधिकारी हिलसा विधानसभा के अध्यक्षता में चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: आज अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी, हिलसा विधानसभा क्षेत्र-175 श्री अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, ए.एम.एफ. सेल के पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEOs) एवं हिलसा, करई परसुराय, थरथरी तथा परवलपुर प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDOs) उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी मतदान केंद्रों पर ए.एम.एफ. (Assured Minimum Facilities) से संबंधित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।

निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सभी BLOs (Booth Level Officers) के मोबाइल में PRO ऐप का इंस्टॉलेशन सुनिश्चित कराया जाए ताकि इसका लोड टेस्टिंग एवं कार्यप्रणाली की जांच समय पर की जा सके।

सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें तथा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या बाधा की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दें।

— अमित कुमार पटेल
अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी, हिलसा विधानसभा क्षेत्र-175