ख़बरे टी वी – बिहार सेंट्रल स्कूल में शिक्षक से लेकर बच्चों ने रंगो का त्यौहार होली मिलन के अवसर पर एक दूसरे को लगाए गुलाल….. जानिए पूरी खबर
बिहार सेंट्रल स्कूल में शिक्षक से लेकर बच्चों ने रंगो का त्यौहार होली मिलन के अवसर पर एक दूसरे को लगाए गुलाल..
ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार की रिपोर्ट – नालंदा जिला के डोईया निकट कूट फैक्ट्री, शिक्षा नगर स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के तमाम शिक्षक, बच्चे एवं विद्यालय के निर्देशक श्री रामदेव प्रसाद अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं विद्यालय के सम्मानित प्राचार्य श्याम सुंदर प्रसाद ने काफी बढ़-चढ़कर शिरकत की,
बच्चों के द्वारा इस भव्य आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर गीत-संगीत भाषण एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस वसंत माहौल में लोगों ने एक नए वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई के लिए अपनी – अपनी तरफ से इच्छा जाहिर की , इसमें निम्नांकित बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
जिसमें रोशन कुमार, सुहानी, खुशी , सत्य प्रकाश , प्रिया, कशिश, साक्षी , नेहा , आलोक , निशू , आतिफ मनसूर, अनिल, साकेत, रोशनी, प्रगति, मिसटी रानी, आदित्य, अंश, अर्पण इत्यादि थे। शिक्षकों में श्री सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, निरंजन शर्मा, सुधांशु सुमन, संतोष, प्रिंस, मिश्रा जी, विद्या मैडम, रेशमा, कविता मैडम, सुप्रिया, रागिनी , संगीता, रंजीत, नरेश, अलख निरंजन इत्यादि ने भाग लिए ।
बच्चों को सभी लोगों ने होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही बच्चों को प्रेरित किया गया कि आप सभी को शांतिपूर्वक होली का त्यौहार भाईचारे, प्रेम एवं अनुशासित तरीके से होकर मनाएंगे, ताकि किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे। किसी भी तरह रासायनिक रंगों एवं गुलाल का प्रयोग नहीं करेंगे । आप सुरक्षित तरीके से होली त्यौहार का लुफ्त उठाएंगे, इसमें शिक्षक श्री निरंजन शर्मा के द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि..
यह पर्व हमारे एक एवं आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए, आप आपसी प्रेम, भाईचारे एवं अनुशासित अनुशासन का निश्चित ख्याल रखते हुए होली पर्व को मनाए। होली के पर्व में होलिका दहन के दिन हम लोग अपनी अंदर की बुराइयों को जलाने का काम करेंगे, ताकि हमारे जीवन में सिर्फ अच्छाई हो। वही समस्त लोगों ने नव वर्ष की मंगल कामना करते हुए सभी लोगों को ढेर सारी बधाइयां दी।