September 16, 2024

ख़बरे टी वी – रंगों का त्योहार होली को लेकर बिहार शरीफ के हेड पोस्ट ऑफिस में होली के रंग मे रंगे नालन्दा के डाककर्मी……. जानिए पूरी खबर

रंगों का त्योहार होली को लेकर बिहार शरीफ के हेड पोस्ट ऑफिस में होली के रंग मे रंगे नालन्दा के डाककर्मी.

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट-  होली के रंगो मे सराबोर हुए डाक कर्मियों ने प्रधान डाकघर मे एक दूसरे को रंग लगाकर होली एवं सबेबारत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित डाक अधीक्षक नालंदा ने जिलेबसियो को होली एवं सबेबारत की शुभकामनाये दी ।

 

 

और कहा की दोनो पर्व एक साथ पड़े है जो काफी खुशी की बात है और लोग इसे आपसी सुहार्द और भाईचारे के साथ मना कर एकता का परिचय देंगे।

 

 

इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक नालंदा श्री शंकर प्रसाद, डाकपाल अमलेश कुमार, पूनम कुमारी, बिनीता कुमारी, अंशु रानी, इंदु कुमारी, सुनीता कुमारी,सहित सभी डाक कर्मी मौजूद रहे।