October 19, 2024

ख़बरे टी वी – उर्दू की पढ़ाई को शुरू करवाने के लिए एक मेमोरेंडम दिया जिसमें जदयू महासचिव अली अहमद ने बताया कि…….. जानिए पूरी खबर

उर्दू भाषा के पतन का जिम्मेदार कौन – अली अहमद

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – इंजीनियर अली अहमद जिला महासचिव जनता दल यूनाइटेड नालंदा की अध्यक्षता में अभिभावकों एक प्रतिनिधिमंडल आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर के प्रधानाध्यापिका सुनीता सिन्हा से मिलकर, मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर में उर्दू की पढ़ाई को शुरू करवाने के लिए एक मेमोरेंडम दिया। जिसमें जदयू महासचिव अली अहमद ने बताया कि मॉडल मध्य विद्यालय में उर्दू के 4 से 5 शिक्षक की बहाली है और उर्दू भाषी लगभग 400 से 500 बच्चे आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं इसके बावजूद लगातार कई वर्षों से प्रयास करने के बाद भी आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में उर्दू भाषा की पढ़ाई शुरू नहीं कराई गई है । इस के संदर्भ में जब प्रधानाचार्य महोदया से जदयू महासचिव अली अहमद साहब के नेतृत्व में अभिभावकों एक प्रतिनिधिमंडल ने जब मेमोरेंडम दिया और इस विषय पर बात की तो प्रिंसिपल साहिबा ने आश्वासन दिया है, कि नए सेशन में आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर में उर्दू की भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित कराई जाएगी। जिससे अभिभावकों ने खुशी जताई है और कहां है के अगर उर्दू की पढ़ाई शुरू की जाती है तो इससे उर्दू भाषा को जिंदा रहेगी नहीं तो उर्दू भाषा का पतन होना तय है साथ ही साथ जदयू महासचिव अली अहमद ने सरकार से भी गुहार लगाई है और शिक्षा मंत्री महोदय को भी पत्र लिखा है। जिसमें बिहार के सभी स्कूलों में जहां जहां उर्दू भाषा पढ़ने और सीखने वाले छात्र-छात्राएं हैं और वहां उर्दू भाषा की शिक्षा नहीं दी जाती है उन सभी जगह को चिन्हित कर उर्दू भाषा की पढ़ाई शुरू करवाने का निवेदन किया है। इस मौके पर असगर खान उर्फ डब्बू , मोहम्मद अख्तर, हाफिज साकिब , पप्पू साहब, मदन साहब , परवेज आलम साहब , नईम उद्दीन साहब , इनाम साहब , जनाब नौशाद साहब , नसीर खान साहब, हाफिज बशीर साहब , जहीरूद्दीन उर्फ बाबर साहब आदि लोग मौजूद थे।

 

Other Important News